Saturday, December 19, 2009
गोरौल कार्यकारणी का चुनाव.
आज दिनांक 18-१२-२००९ को गोरौल ब्लाक परिसर में गोरौल प्रखंड कार्यकारणी समिति का चुनाव कराया गया जिसमे जिला सचिव अभिनय कुमार, जिला कोषाअध्यक्ष रणजीत कुमार जी की उपस्थिति में Narendra jha जी को प्रखंड अध्यक्ष, Dharmendra Kumar जी को प्रखंडकोषअध्यक्ष, Dipak Kumar Gupta जी को प्रखंड सचिव, एवं P.V Prshant जी को प्रखंड प्रवक्ता के लिए चुना गया।
Sunday, December 13, 2009
वैशाली कार्यकारणी का चुनाव.
आज दिनांक 13-१२-२००९ को वैशाली ब्लाक परिसर में वैशाली प्रखंड कार्यकारणी समिति का चुनाव कराया गया जिसमे जिला सचिव अभिनय कुमार, जिला कोषाअध्यक्ष रणजीत कुमार, जिलाअध्यक्ष दीलिप कुमार जी की उपस्थिति में नागेन्द्र कुमार जी को प्रखंड अध्यक्ष, अनील कुमार जी को प्रखंडकोषअध्यक्ष, अजय कुमार जी को प्रखंड सचिव, एवं रवि भूषण जी को प्रखंड प्रवक्ता के लिए चुना गया।
वैशाली VLE Association का गठन .
आज दिनांक ०९-१२-२००९ को बड़ी ही खुसी की बात है की वैशाली VLE Association का गठन कर लिया गया है। मै उन तमाम VLE बंधुओ को धन्यवाद देता हूँ जो इस तरह के प्रयाश में आगे आ कर VLE बंधुओ का नेतृत्व किया और उन्हें एक सही रास्ता दीखाने का प्रयाश किया।
Friday, December 4, 2009
Urgent meeting for VLE of Musahari Block
Dear Friends, SAHAJ BASUDHA KENDRA, NAGWAN, VAISHALI, Provide some govt. work as like NAREGA, APL/BPL etc.
If you want to do Govt. Work in your CSC Panchyat, You can visit in my meeting which to be held on *7th Dec 2009* at Rohua Panchyat Bhawan, Rohua school Compound for the VLE of MUSAHARI BLOCK Time- 10:00 AM Please take your active participation.
For more Information Contact your BLOCK PROGRAM OFFICER (MUSAHARI BLOCK) Mr. Navin Singh,
Mo-9334196118
Tuesday, November 24, 2009
Wednesday, November 18, 2009
Tuesday, November 17, 2009
हम सब एक है.
हम सभी VLE एक है, चाहे हमारा जाती Panchayat, Block, Distt, State अलग-अलग क्यों न हो, हमारा एक हीं नाम है VLE. यही हमारी पहचान है। हम एक हो कर VLE ASSOCIATION बनाना चाहते है, इसका मतलब ये नही है की हम सहज या सरकार से लड़ाई की योजना बना रहे है। हम सभी VLE शान्ति चाहते है। हमारी एक जुटता का मतलब है "मजबूती" की क्यों की अब तक हम अकेले थे, अब अकेले नही है , बंगाल, असम, बंगाल सहित देस के सारे VLE साथ है। -
Friday, November 13, 2009
ऑनलाइन कोर्स - तीन से सात साल के बच्चे के लिए.
मै सभी VLE बंधुओ के लिए एक बहुत बेहतर सेवा लाने का प्रयाश कर रहा हूँ। आप सभी VLE अपने सेण्टर पर बड़े बच्चे को Computer Education प्रदान करते है। मै चाहता हूँ की इसी तरह 3 साल से ले कर 8 साल तक के बच्चे को आप Online Course करवायें। कोई भी monthly charge VLE को नही देना है। Internet आपके pas all rady है। छोटे बच्चे के कोर्स me, game, रामायण, महाभारत, chutkule, बहुत कुछ है। prtyek बच्चे से २००- ३०० prteyek महीने liyen ja sakate है। for more information call me- 9006864997
Thursday, November 12, 2009
Wednesday, November 11, 2009
Monday, November 9, 2009
मुजफ्फरपुर VLE Association का गठन .
आज बड़ी ही खुसी की बात है की मुजफ्फरपुर VLE Association का गठन कर लिया गया है। मै उन तमाम VLE बंधुओ को धन्यवाद देता हूँ जो इस तरह के प्रयाश में आगे आ कर VLE बंधुओ का नेतृत्व किया और उन्हें एक सही रास्ता दीखाने का प्रयाश किया।
Saturday, November 7, 2009
Thursday, November 5, 2009
VLE के साथ सहज एक खेल, खेल रही है.
मै रणजीत कुमार , Nagwan, वैशाली, बिहार का एक VLE हूँ, और बताना चाहता हूँ की किस तरह हमरे साथ एक गेम खेला जा रहा है। सरकारी काम देने के बदले हमें इंश्योरेंस एजेंट, ट्रेवल एजेंट और अब कपड़ा, मोबाइल, खाने पिने की बस्तुएं बेचने को कहा जा रहा है। दोस्तों जब मै १५०००(पन्द्रह हजार) की नौकरी छोड़ कर जब मैंने और पापा से बोला की पापा मै एक NeGP प्लान के तहत् Panchyaat में एक सेण्टर लगाने जा रहा हूँ जिसमे जाती, आवासीय, आय, भूमि प्रमाण पत्र, इत्यादि बनेगा। तब मेरे पापा ने भी कहा था की ये एक बहुत अच्छी योजना है। पर जब वो आज मुझसे पूछते है की क्या हो रह मै उन्हें कुछ जबाब नही दे पता हूँ। जब भी मै सेण्टर विद्रोव करना चाहा तो सहज के लोगो ने मुझसे इंतजार करने को कहा, पर कब तक इंतजार किया जा सकता है।
सहज बसुधा केन्द्र सचमुच में एक वरदान है बिहार सहित देश के सभी पंचायतो के किए। आज हम VLE अकेले नही है । देश में लगभग ५००००(पचास हजार से ज्यदा सेण्टर खुल चुके है। आज जिस तरह हमारे पोर्टल से सहज ने बड़ी ही बेदर्दी से ७००(सात सौ रुपया) काटना सुरु कर दी है, वो भी तब जब हमारा इन्कोमे अभी १५०० (पन्द्रह सौ) से भी कम है। ये सचमुच में एक मानवता के खिलाप है। इसके अलावे भी हमारे पोर्टल से जब हम रेलवे टिकट बनते है तब भी ज्यादा पैसा कटा जाता है । सोचने के बात ये है की जब हम उन्हें अपनी कमी का हिस्सेदार बनते ही है , जैसे कंप्यूटर कोउरसे, मोबाइल रेचार्गे, रेलवे यिक्केट इत्यादि में फिर ऊपर से ५०० (पञ्च सौ) लेने का क्या मतलब है,
मेरे प्यारे VLE बंधू चाहे वो बिहार के है या दुसरे राज्यों के अब सायद वक्त आ गया है की हमें अपना हक लड़ के लेना पड़ेगा ।
जय हिंद जय भारत।
मेरे प्यारे VLE बंधू चाहे वो बिहार के है या दुसरे राज्यों के अब सायद वक्त आ गया है की हमें अपना हक लड़ के लेना पड़ेगा ।
जय हिंद जय भारत।
Tuesday, June 30, 2009
भारत सरकार के इ-गवर्नेंस प्लान के तहत बिहार सरकार द्वारा संचालित "सहज बसुधा केन्द्र नगवां, Vaishali के प्रयाश से सर्व कंप्यूटर साक्षरता अभियान का सञ्चालन किया जा रहा है । इसका मुख्या उद्द्स्य बिहार के सभी प्राथमिक मध्य अवाम उच्चय बिध्यालय में पढने वाले छात्र- छात्रों को तकनिकी शिक्षा से जोरना है। आज हमारे परिवेस में निजी अस्तर पर सि० बि० ईस० ई०, आइ० सि० येस० बोर्ड एवं अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों में निचले वर्गो से ले कर उपर के वोर्ग तक सभी छात्र छात्रू को कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। लेकिन इन स्चूलो में अधिक शिक्षा शुल्क होने के कारन हमारे निर्धन पिछरे छात्र छात्रएं कंप्यूटर शिक्षा से वंचित रह जाते है। इससे आगे चलकर इन दोनों वर्गो eके छात्रों में मानसिक विषमतायें हो जाती है। इसका एक मात्र कारन सरकारी अस्टर पर संचालित hhekविद्यालयों में पूर्ण शिक्षा का अभाव है।
सर्व कंप्यूटर सिक्षा अभियान के तहत् हमारे प्रखंड ke सभी स्कूल में चलाया जा रहा है।
Thursday, June 11, 2009
कंप्यूटर शिक्षा सिर्फ़ तकनीकी ज्ञान ही नही है, बल्कि यह सशक्तीकरण का हथियार है .
कंप्यूटर शिक्षा सिर्फ़ तकनीकी ज्ञान ही नही है, बल्कि यह सशक्तीकरण का वह हथियार है जो हमें समाज में बेहतर जीवन जीने के योग्य बनाती है '' हर घर में तकनीकी शिक्षा पहुचे , इस प्रयास को सुनिश्चित करने के लिए आभा कंप्यूटर एवं सहज बसुधा केन्द्र , नगवां, वैशाली के मध्यम से बिहार के हर घर में सर्व कंप्यूटर शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अर्न्तगत कंप्यूटर शिक्षा जागरूगता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)