सहज बसुधा केन्द्र सचमुच में एक वरदान है बिहार सहित देश के सभी पंचायतो के किए। आज हम VLE अकेले नही है । देश में लगभग ५००००(पचास हजार से ज्यदा सेण्टर खुल चुके है। आज जिस तरह हमारे पोर्टल से सहज ने बड़ी ही बेदर्दी से ७००(सात सौ रुपया) काटना सुरु कर दी है, वो भी तब जब हमारा इन्कोमे अभी १५०० (पन्द्रह सौ) से भी कम है। ये सचमुच में एक मानवता के खिलाप है। इसके अलावे भी हमारे पोर्टल से जब हम रेलवे टिकट बनते है तब भी ज्यादा पैसा कटा जाता है । सोचने के बात ये है की जब हम उन्हें अपनी कमी का हिस्सेदार बनते ही है , जैसे कंप्यूटर कोउरसे, मोबाइल रेचार्गे, रेलवे यिक्केट इत्यादि में फिर ऊपर से ५०० (पञ्च सौ) लेने का क्या मतलब है,
मेरे प्यारे VLE बंधू चाहे वो बिहार के है या दुसरे राज्यों के अब सायद वक्त आ गया है की हमें अपना हक लड़ के लेना पड़ेगा ।
जय हिंद जय भारत।
No comments:
Post a Comment