Thursday, November 5, 2009
VLE के साथ सहज एक खेल, खेल रही है.
मै रणजीत कुमार , Nagwan, वैशाली, बिहार का एक VLE हूँ, और बताना चाहता हूँ की किस तरह हमरे साथ एक गेम खेला जा रहा है। सरकारी काम देने के बदले हमें इंश्योरेंस एजेंट, ट्रेवल एजेंट और अब कपड़ा, मोबाइल, खाने पिने की बस्तुएं बेचने को कहा जा रहा है। दोस्तों जब मै १५०००(पन्द्रह हजार) की नौकरी छोड़ कर जब मैंने और पापा से बोला की पापा मै एक NeGP प्लान के तहत् Panchyaat में एक सेण्टर लगाने जा रहा हूँ जिसमे जाती, आवासीय, आय, भूमि प्रमाण पत्र, इत्यादि बनेगा। तब मेरे पापा ने भी कहा था की ये एक बहुत अच्छी योजना है। पर जब वो आज मुझसे पूछते है की क्या हो रह मै उन्हें कुछ जबाब नही दे पता हूँ। जब भी मै सेण्टर विद्रोव करना चाहा तो सहज के लोगो ने मुझसे इंतजार करने को कहा, पर कब तक इंतजार किया जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment