Sunday, December 13, 2009

वैशाली कार्यकारणी का चुनाव.

आज दिनांक 13-१२-२००९ को वैशाली ब्लाक परिसर में वैशाली प्रखंड कार्यकारणी समिति का चुनाव कराया गया जिसमे जिला सचिव अभिनय कुमार, जिला कोषाअध्यक्ष रणजीत कुमार, जिलाअध्यक्ष दीलिप कुमार जी की उपस्थिति में नागेन्द्र कुमार जी को प्रखंड अध्यक्ष, अनील कुमार जी को प्रखंडकोषअध्यक्ष, अजय कुमार जी को प्रखंड सचिव, एवं रवि भूषण जी को प्रखंड प्रवक्ता के लिए चुना गया।

No comments:

Post a Comment