Wednesday, November 16, 2011

भि एल ई का अनिश्चित कालीन धरना.



कई दिनों की तैयारियों के बाद भि एल ई अनसन पर बैठ गये है। सबसे पहले मुजफ्फरपुर के एक भि एल ई एवं मुजफ्फरपुर भि एल ई संगठन के कोषाअध्य नन्हे जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके भाई श्री नविन कुमार सिन्हा, और गुड्डू जी मौजूद थे। अब बक्त है की बिहार के सारे भि एल उनलोगों का जैसे सहयोग हो सके वो करे। ये लराई किसी एक भि एल ई के हित के लिए नहीं है। इअमे बिहार के तमाम भि एल ई का हित होना है। आई के सुधाकर जी एवं शक्तिनाथ जी समेत कई भि एल ई अनसन पर बैठे हुए है। ये अनसन लम्बी भि चल सकती है। अतः आप सभी भि एल ई बंधू से अनुरोध है की इसे सफल बनाये।

No comments:

Post a Comment