सारी तैयारिया हो चुकी है. बिहार के बिभिन्न्य जिलो से भी एल ई का पटना में आगमन हो रहा है. हर भी एल ई उत्तसाहित है. और कल से सुरु होने वाले अनसन में भाग लेने को उतावला है. हर भी एल ई चाहता है की वो अनसन पर बैठे. भी एल ई में इतना उत्त्साह मै ने पहली बार देखा है. लगता है इस बार की लराई आर-पार की लराई होगी.
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमाननीय इंद्रजीत जी,
ReplyDeleteआपका दिलसे हम शुक्रगुजार हैं कि आपने हम वी.एल.ई. भाई को इस आंदोलन में एक साथ एकजुट होकर लड़ने के लिए उत्साहित किया, अब और नहीं बर्दास्त होता, आखिर कबतक चुप बैठे, मैं खासकर मधेपुरा के वी.एल.ई. भाई से आग्रह करूँगा,कि जितनी अधिक से अधिक संख्याँ में हो सके जेपी गोलम्बर (पटना) पहुचे ! अब और देर न करें !