Tuesday, November 29, 2011
Wednesday, November 16, 2011
भि एल ई अनसन का दूसरा दिन.
आज भि एल ई अनसन का दूसरा दिन है। इसके बाबजूद किसी भी, भि एल ई का उत्त्साह ठंडा नहीं हुआ है। आई के सुधाकर शकातिनाथ जी बाकि और लोगो का उत्त्साह बधा रहे है । इस बार भि एल ई जरुर सफल होंगे। हम सभी भि एल ई को इस बार जरुर उनकी मदद करनी चाहिए, बिहार के लगभग सभी जिलो से भि एल ई आये हुए है सार्क सिस्टम से विजय जी प्रशांत जी समेत अन्य भी एल ई भी आये हुए है । जूम से कर्तिकेश जी भी पहुँच चुके है।
भि एल ई का अनिश्चित कालीन धरना.
कई दिनों की तैयारियों के बाद भि एल ई अनसन पर बैठ गये है। सबसे पहले मुजफ्फरपुर के एक भि एल ई एवं मुजफ्फरपुर भि एल ई संगठन के कोषाअध्य नन्हे जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके भाई श्री नविन कुमार सिन्हा, और गुड्डू जी मौजूद थे। अब बक्त है की बिहार के सारे भि एल उनलोगों का जैसे सहयोग हो सके वो करे। ये लराई किसी एक भि एल ई के हित के लिए नहीं है। इअमे बिहार के तमाम भि एल ई का हित होना है। आई के सुधाकर जी एवं शक्तिनाथ जी समेत कई भि एल ई अनसन पर बैठे हुए है। ये अनसन लम्बी भि चल सकती है। अतः आप सभी भि एल ई बंधू से अनुरोध है की इसे सफल बनाये।
Sunday, November 13, 2011
१४ नवम्बर को जे पी गोलंबर पर भी एल ई का अनसन.
सारी तैयारिया हो चुकी है. बिहार के बिभिन्न्य जिलो से भी एल ई का पटना में आगमन हो रहा है. हर भी एल ई उत्तसाहित है. और कल से सुरु होने वाले अनसन में भाग लेने को उतावला है. हर भी एल ई चाहता है की वो अनसन पर बैठे. भी एल ई में इतना उत्त्साह मै ने पहली बार देखा है. लगता है इस बार की लराई आर-पार की लराई होगी.
Subscribe to:
Posts (Atom)