Tuesday, November 29, 2011

काम शुरू करो, नहीं तो केंद्र रद.

जागरण टीम, चिंतपूर्णी/अम्ब/बंगाणा : लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे लोक मित्र केंद्रों को अब हर हालत में काम करना होगा, अन्यथा ये केंद्र रद करार दे दिए जाएंगे। अम्ब में लोक मित्र केंद्र संचालकों के लिए रखे गए जागरूकता कार्यक्रम में एसडीएम अम्ब अश्विनी रमेश और खंड विकास अधिकारी पंकज ने बताया कि सरकार के आइटी विभाग की...........................

लोकमित्र केंद्र संचालक सेवाओं का उचित लाभ दें.

जागरण संवाद केंद्र, ऊना : लोकमित्र केंद्र द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के संबंध में वीरवार को स्थानीय बचत भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र नरयाल ने इस कार्यक्रम को जनहित में करार देते हुए उसे संचालित करने वाले लोगों को विस्तृत..............................

Wednesday, November 16, 2011

भि एल ई अनसन का दूसरा दिन.

आज भि एल ई अनसन का दूसरा दिन है। इसके बाबजूद किसी भी, भि एल ई का उत्त्साह ठंडा नहीं हुआ है। आई के सुधाकर शकातिनाथ जी बाकि और लोगो का उत्त्साह बधा रहे है । इस बार भि एल ई जरुर सफल होंगे। हम सभी भि एल ई को इस बार जरुर उनकी मदद करनी चाहिए, बिहार के लगभग सभी जिलो से भि एल ई आये हुए है सार्क सिस्टम से विजय जी प्रशांत जी समेत अन्य भी एल भी आये हुए हैजूम से कर्तिकेश जी भी पहुँच चुके है

भि एल ई का अनिश्चित कालीन धरना.



कई दिनों की तैयारियों के बाद भि एल ई अनसन पर बैठ गये है। सबसे पहले मुजफ्फरपुर के एक भि एल ई एवं मुजफ्फरपुर भि एल ई संगठन के कोषाअध्य नन्हे जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके भाई श्री नविन कुमार सिन्हा, और गुड्डू जी मौजूद थे। अब बक्त है की बिहार के सारे भि एल उनलोगों का जैसे सहयोग हो सके वो करे। ये लराई किसी एक भि एल ई के हित के लिए नहीं है। इअमे बिहार के तमाम भि एल ई का हित होना है। आई के सुधाकर जी एवं शक्तिनाथ जी समेत कई भि एल ई अनसन पर बैठे हुए है। ये अनसन लम्बी भि चल सकती है। अतः आप सभी भि एल ई बंधू से अनुरोध है की इसे सफल बनाये।