Tuesday, November 24, 2009

Wednesday, November 18, 2009

Tuesday, November 17, 2009

हम सब एक है.

हम सभी VLE एक है, चाहे हमारा जाती Panchayat, Block, Distt, State अलग-अलग क्यों न हो, हमारा एक हीं नाम है VLE. यही हमारी पहचान है। हम एक हो कर VLE ASSOCIATION बनाना चाहते है, इसका मतलब ये नही है की हम सहज या सरकार से लड़ाई की योजना बना रहे है। हम सभी VLE शान्ति चाहते है। हमारी एक जुटता का मतलब है "मजबूती" की क्यों की अब तक हम अकेले थे, अब अकेले नही है , बंगाल, असम, बंगाल सहित देस के सारे VLE साथ है। -




Election meeting for Mushahari BLock, Muzaffarpur Distt


Friday, November 13, 2009

ऑनलाइन कोर्स - तीन से सात साल के बच्चे के लिए.

मै सभी VLE बंधुओ के लिए एक बहुत बेहतर सेवा लाने का प्रयाश कर रहा हूँ। आप सभी VLE अपने सेण्टर पर बड़े बच्चे को Computer Education प्रदान करते है। मै चाहता हूँ की इसी तरह 3 साल से ले कर 8 साल तक के बच्चे को आप Online Course करवायें। कोई भी monthly charge VLE को नही देना है। Internet आपके pas all rady है। छोटे बच्चे के कोर्स me, game, रामायण, महाभारत, chutkule, बहुत कुछ है। prtyek बच्चे से २००- ३०० prteyek महीने liyen ja sakate है। for more information call me- 9006864997

Monday, November 9, 2009

e- सेवाओ में तेजी लाने के मुद्दे पर सूचना और संचार मंत्रियों का सम्मलेन।
Tele-medicine application through common service centres launched Cost effective tele-medicine tool to enhance healthcare outreach for Rural India
Initiatives in the IT Sector
Union Cabinet approves setting up of 100,000 rural Common Services Centres ONE LAKH CSCs TO COVER SIX LAKH VILLAGES CSCs TO BE FRONT-END FOR PROVIDING RANGE OF GOVERNMENT SERVICES ON ‘ANYTIME ANYWHERE’ BASIS CENTRALISED INITIATIVE - IMPLEMENTATION DECENTRALISED

मुजफ्फरपुर VLE Association का गठन .

आज बड़ी ही खुसी की बात है की मुजफ्फरपुर VLE Association का गठन कर लिया गया है। मै उन तमाम VLE बंधुओ को धन्यवाद देता हूँ जो इस तरह के प्रयाश में आगे आ कर VLE बंधुओ का नेतृत्व किया और उन्हें एक सही रास्ता दीखाने का प्रयाश किया।

Saturday, November 7, 2009

अपने बिचार मुझे इस पते पर भेजे - csc.nagwan@yahoo.in या मुझे फ़ोन करें - 9006864997

Assam CSC VLE Association

West Bangal CSC Welfare Association

Write to CEO

About CSC Project

Thursday, November 5, 2009

नवीनतम जानकारी, क्या हो रहा है, सरकार हमारे लिए क्या कर हाही है/

इस पोर्टल के मध्यम से सरकार, सहज, और सभी सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त कर सकते है

VLE के साथ सहज एक खेल, खेल रही है.

मै रणजीत कुमार , Nagwan, वैशाली, बिहार का एक VLE हूँ, और बताना चाहता हूँ की किस तरह हमरे साथ एक गेम खेला जा रहा है। सरकारी काम देने के बदले हमें इंश्योरेंस एजेंट, ट्रेवल एजेंट और अब कपड़ा, मोबाइल, खाने पिने की बस्तुएं बेचने को कहा जा रहा है। दोस्तों जब मै १५०००(पन्द्रह हजार) की नौकरी छोड़ कर जब मैंने और पापा से बोला की पापा मै एक NeGP प्लान के तहत् Panchyaat में एक सेण्टर लगाने जा रहा हूँ जिसमे जाती, आवासीय, आय, भूमि प्रमाण पत्र, इत्यादि बनेगा। तब मेरे पापा ने भी कहा था की ये एक बहुत अच्छी योजना है। पर जब वो आज मुझसे पूछते है की क्या हो रह मै उन्हें कुछ जबाब नही दे पता हूँ। जब भी मै सेण्टर विद्रोव करना चाहा तो सहज के लोगो ने मुझसे इंतजार करने को कहा, पर कब तक इंतजार किया जा सकता है।
सहज बसुधा केन्द्र सचमुच में एक वरदान है बिहार सहित देश के सभी पंचायतो के किए। आज हम VLE अकेले नही है । देश में लगभग ५००००(पचास हजार से ज्यदा सेण्टर खुल चुके है। आज जिस तरह हमारे पोर्टल से सहज ने बड़ी ही बेदर्दी से ७००(सात सौ रुपया) काटना सुरु कर दी है, वो भी तब जब हमारा इन्कोमे अभी १५०० (पन्द्रह सौ) से भी कम है। ये सचमुच में एक मानवता के खिलाप है। इसके अलावे भी हमारे पोर्टल से जब हम रेलवे टिकट बनते है तब भी ज्यादा पैसा कटा जाता है । सोचने के बात ये है की जब हम उन्हें अपनी कमी का हिस्सेदार बनते ही है , जैसे कंप्यूटर कोउरसे, मोबाइल रेचार्गे, रेलवे यिक्केट इत्यादि में फिर ऊपर से ५०० (पञ्च सौ) लेने का क्या मतलब है,
मेरे प्यारे VLE बंधू चाहे वो बिहार के है या दुसरे राज्यों के अब सायद वक्त आ गया है की हमें अपना हक लड़ के लेना पड़ेगा ।
जय हिंद जय भारत।