आज दिनांक १६/१०/२०११ को वसुधा केंद्र भी एल ई संघ मुजफ्फरपुर की बैठक मुजफ्फरपुर एल एस कॉलेज के प्रांगन में किया गया, बैठक में संघ के जिला कोशाध्यक्ष क्रिशंमोहन कुमार (नन्हे जी ) के आकस्मिक शोक सभा का आयोजन किया गया एवं वसुधा केंद्र भी एल ई संघ में उनके योगदान पर परिचर्चा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता - प्रभारी जिला अध्यक्ष पुनीत कुमार जी ने किया तथा सभा की सञ्चालन प्रियरंजन जी ने किया. विशेष उपस्थिति संघ के राज्य के आई ० टी० सचिव रंजित कुमार साही ने किया. स्व ० क्रिशंमोहन कुमार (नन्हे जी )के जीवन कल जन्म ०२-०४-१९८३ से मृत्यु ०८-१०-२०११ मात्र २८ वर्ष के जीवन चक्र में उनकी स्मृति अवशेष सभी को भाव बिहवल कर रही थी, उनकी मृत्यु को जिले के अनेको पंचायतो के भी एल ई साथियों ने अपूर्णीय क्षति बताया है . मनोज कुमार, शंतोश कुमार, राजदेव भगत, संजय कुमार, संजीव झा, पुष्पा ठाकुर, नविन कुमार इत्यादि गणमान्य भी एल ई इस मौके पर मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment