Sunday, October 16, 2011

जेपी गोलंबर पर जुलूस नीकाल नारेबाजी करते वसुधा केंद्र संचालक संघ के युवक।

बिगत चार वर्षो से भी एल ई के साथ जों हो रहा है यह सायद मानवता की सारी हदों को पर कर जाने वाला कस्ट है।मै जानना चाहता हूँ की क्या हमने इसी लिए वसुधा केंद्र की अस्थापना किया था? बिगत कुछ वर्षो में हमलोगों ने हर एक छोटे अधिकारियो से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक से अपनी फरियाद सुनाई पर भी एल ई की बात सुनने वाला कोई भी नहीं है. हमारे घर में जब कोई समस्या आती है तो घर के मुखिया को हम अपनी समस्या बताते है. इसी तरह भी एल ने माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी को भी समस्यायों से अवगत करवाया पर बार बार अस्वाशन के सिवा कुछ भी नहीं मिला. क्या कारन है की पंचायत स्तरकी बाकि अन्य योजनाओ पर नितीश सरकारनजर है और वसुधा केन्द्रों परनहीं. वसुधा केंद्र बिहार में सुशाशनलाएगी पर सुशाशन की सरकार ऐसा क्यों नहीं चाहती है? १४ अक्टूबर को जे पी गोलंबर पर किया गया धरना और अक्रोसित भी एल का प्रदर्सन देखने के बाद यही लगता है.की भी एल अब और बर्दास्त नहीं कर पाएगा. यह धरना सांकेतिक धरना है. अगर भी एल के मांगो को नहीं माना गया तो १४ नवम्बर को हजारो की संख्या में भी एल पटना पहुँच कर सरकार

से यही सवाल पूछेगी तब जा कर सायद सुसाशन सरकार की नींद खुल पाएगी


Wednesday, October 12, 2011

ek divashiya dharana aur pradarashan ka karyakarma

priya vle bandu
namaskar

apko suchit kiya jatahai ki 14-10-2011 din friday ko patna j.p.golambar (gandhi maidan ) me bihar ke chief minister sri nitish kumar ke samaksh ek divashiya dharana aur pradarashan ka karyakarma rakha gaya hai jisme nitish jee se minla aur vle ki present isthiti se avagata karana hai atah hum hum sabhi bihar ke vle ka kartavaya hai ki us din hajaro ki sankhaya me patna pahunch kar apni chattani akta ka parichaya dekar karyakaram ko saphala banae

note:-kiripya es suchana ko adhik se adhik vle ko mobile me massage karen apka vishwashi vle pariwar

contact-i.k.sudhakar- jahanabad 9304067238
gajanand pandey nawada-9386281377
murari singh patna-9234324556
shaktinath priyadarashi-9304675426
b.k.agarwal rohatas-9955906299
ajay kumar prasad sitamadhi-9431629449
vivekanand jahanabad-9931427638

Tuesday, October 11, 2011

आज दिनांक १६/१०/२०११ को वसुधा केंद्र भी एल ई संघ मुजफ्फरपुर की बैठक मुजफ्फरपुर एल एस कॉलेज के प्रांगन में किया गया, बैठक में संघ के जिला कोशाध्यक्ष क्रिशंमोहन कुमार (नन्हे जी ) के आकस्मिक शोक सभा का आयोजन किया गया एवं वसुधा केंद्र भी एल ई संघ में उनके योगदान पर परिचर्चा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता - प्रभारी जिला अध्यक्ष पुनीत कुमार जी ने किया तथा सभा की सञ्चालन प्रियरंजन जी ने किया. विशेष उपस्थिति संघ के राज्य के आई ० टी० सचिव रंजित कुमार साही ने किया. स्व ० क्रिशंमोहन कुमार (नन्हे जी )के जीवन कल जन्म ०२-०४-१९८३ से मृत्यु ०८-१०-२०११ मात्र २८ वर्ष के जीवन चक्र में उनकी स्मृति अवशेष सभी को भाव बिहवल कर रही थी, उनकी मृत्यु को जिले के अनेको पंचायतो के भी एल ई साथियों ने अपूर्णीय क्षति बताया है . मनोज कुमार, शंतोश कुमार, राजदेव भगत, संजय कुमार, संजीव झा, पुष्पा ठाकुर, नविन कुमार इत्यादि गणमान्य भी एल ई इस मौके पर मौजूद थे.