Monday, April 26, 2010

बिहार राज्य भी. एल. ई संघ की बैठक.

दिनांक २५ अप्रैल २०१० को संजय गाँधी उधान में बिहार राज्य भी एल. ई संघ की बैठक हुई। जिसमे मुजफ्फरपुर, वैशाली, कटिहार, गया, नालंदा, पटना, अरवल, जहानाबाद, छपरा, सारण इत्यादि जिलो से भी एल. ई ने भाग लिया। सभा की अध्यक्छ्ता हाई कोर्ट के अधिवक्ता दिनेश वर्मा जी ने किया, जिसमे सर्व सम्मति से निमंलिखित निर्णय लिया गया।
१) अप्रैल माह तक सारे प्रखंडो में चुनाव सम्पन्य कराया जाये।
२) १५ मई तक सभी भी एल. ई को निर्धारित रासी जमा कर देना है।
३) मई माह के अंत तक सहज, बिहार सरकार , और NEGP (Centeral Govt.) तीनो पर जन हित याचिका दायर कर देना है।
अतः आप सभी भी.एल.ई भाई से निवेदन है की उपरोक्त कार्यो में तन मन धन से सहयोग करे ताकि हम सब एक सफल भी एल। ई की पहचान कायम कर सके.

No comments:

Post a Comment