Saturday, April 30, 2016

मित्रो,
       जैसा की मैंने अपने पिछले पोस्ट में आपलोगों को बताया था की अब "वसुधा केंद्र" के माध्यम से बेरोजगार युवक/युवतिया आसानी से कम से कम पंद्रह-बीस हजार महीने में कमा सकते है जबकि इतने पैसे के लिए ही हमारे बिहार से लोग बाहर जा कर करी मेहनत करने को मजबूर है, इसके बाबजूद कई तरह के घटनाओ के सिकार हो भी हो रहे है. पिछले पोस्ट के बाद मुझे बहुत सारा कॉल आया जिसमे बहुत कई सारे सवाल होते थे. जैसे किस वेबसाइट पे जा कर रजिस्ट्रेशन करना है?, आगे काम कैसे होगा इत्यादि।

एक सितम्बर से पहले csc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन हो रहा था। पर 1 सितम्बर से ये बंद हो गया है। हमारे कुछ लोगो के प्रयास के बाद बिहार से गूगल फॉर्म के द्वारा वैसे लोग जो CSC खोलने के इकक्षुक है उनका आवेदन लिया जा रहा है। जिसका लास्ट डेट 30 सितम्बर रखा गया है। यह लिंक भी बिलकुल निशुल्क है। (Source- https://www.facebook.com/cscjagruktamanch/?hc_ref=PAGES_TIMELINE)

मै कुछ लिन्क पेस्ट कर रहा हूँ जो आपको मदद करेगा. नया सी एस सी के लिए यहाँ क्लिक करे. सी एस सी के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे. आप 180030003468 इस नंबर पर कॉल करके भी जानकारी और मदद ले सकते है.

उपयुक्त दिया गया लिंक और नंबर बिलकुल फ्री है और इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं चुकाना है. लेकिन आप चाहते है की आप की आमदनी अच्छी - खासी हो तो आपको ऐसे एक्सपर्ट से सहायता की जरुरत परेगी जो फील्ड में सफलता पूर्वक काम कर रहे है. और आज उनकी आमदनी लाखो में है क्योंकि उन्हें अपने काम के बारे में अच्छी तरह पता है.

हम आपको जोरेंगे वेसे लोगो से जो आपको आपकी आमदनी बढाने में आपकी मदद करेंगे. हम आपको बताएँगे लेटेस्ट स्कीम के बारे जिसके आप सही समय पर उसका इमप्लिमेंसन कर आमदनी कर सकते है. इसके लिए आपको हमें एक बहुत ही छोटा रकम (Rs.1500) Consultancy Fees के तौर पर देना होगा जिसमे हम आपको रजिस्ट्रेशन से ले कर वसुधा केंद्र सेटअप तक (One Month) में हमारी टीम आपको मदद करेगी.

आप हमें  Debit Card/Credit Card/Net Banking जैसे माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. पेमेंट करने के लिए ऊपर दाई और Pay Now With PayUmoney या (आप यहा क्लिक करे ) क्लिक करे.  

Monday, April 11, 2016

वसुधा केंद्र के माध्यम से 20 से 50 हजार तक महीने में कमायें.

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है की हम लोगो ने काम के अभाव में बहुत से बुरे दिन भी देखे है. पर जब से हमारा SCA बदला है तब से कामो की भरमार हो गई है. अगर सच बताऊँ तो मुझे इस क्षेत्र का अच्छा - खासा अनुभव होने के बाद भी सब कुछ सँभालने में परेशानी होती है. मै आज अपने कुछ मित्रो को ये बताने जा रहा हूँ की अभी कौन - कौन सा येसा काम उपलब्ध है जिसे हम करके महीने में कम से कम 20 हजार जरुर कमा सकते है.
1. तो सबसे पहले मै आपको NDLM (National Digital Literacy Mission) के बारे में बताना चाहूँगा. 
देश के हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर बनाना माननीय प्रधान मंत्री जी के "डिजिटल भारत " अभियान का एक अभिन्य अंग है. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे,

2. AIP Portal या Investor Awareness Program एक येसा प्लेटफार्म है जहा आप आम जनता को सरकार की बिभिन्य प्रकार के इन्वेस्टमेंट की जानकारी दे कर अच्छा खासा इनकम कर सकते है. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे   

3. आप आधार कार्ड का काम भी कर सकते है. और सब से खास बात ये की सिर्फ 9000 का इन्वेस्टमेंट करके आप एक टेबलेट ले सकते है और 0-5 साल के बच्चे का आधार कार्ड बना सकते है.

4. "अपना धन " इसके माध्यम से आप आंगंवारी सेविका, स्कूल टीचर, जैसे सरकारी कर्मचारियों का बेतन भुगतान कर सकते है. साथ साथ किसी भी बैंक के ग्राहक को अपने यहाँ से 100 रूपये से ले कर 10000 तक का भुगतान कर सकते है.

इस प्रकार के और भी कई सारे काम उपलब्ध है. बस जरुरत है उनको करने की. अपने नाम के अनुसार एक उधमी की तरह सोचने की सुरुआत अभी से करे.  
अगर समस्या हो तो मुझे ईमेल करे. 
csc.nagwan@gmail.com