Wednesday, May 12, 2010
जहानाबाद में बिभिन्य सरकारी योजनाओ पर काम करने हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्य.
दिनांक 09 May 2010 को जहानाबाद में बिभिन्य सरकारी योजनाओ पर काम करने हेतु तैहता में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे I.K. Sudhakar सहित जिले के सभी VLE ने भाग लिया और अपना अपना बिचार व्यक्त किया। सभी VLE ने सहज के द्वारा laisence Fees लिए जानेकी आलोचना की और कहा की जो Licence हमें आज तक मिला हीं नहीं उसका शुल्क हम क्यों दे। इसके साथ साथ VLE के Account से DLF और Computer Education के नाम पर बिना अनुमति के पैसे काटे जाने का भी बिरोध करते हुए बताया की अगर पैसे वापस नहीं किये गए तो उनके खिलाप FIR दर्ज किया जायेगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)