सभी वी एल इ को हमारे तरफ से हार्दिक बधाई हो।
आप सब को जान कर यह खुसी होगी की हमारे वी एल इ संघ एवं मुजफ्फरपुर आर सी सी के अभूतपूर्व प्रयाश के कारन पुरे तिरहुत कमिश्नरी के सारे वसुधा केंद्र को एस ऍम राजू (तिरहुत कमिश्नर) ने बहुत सारे काम दिए है। इसके लिए उन्हें सारे वी एल इ के तरफ से धन्यवाद। प्रमुख्य रूप से नरेगा , प्रमाण पत्र , पेंसन इत्यादि पंचायत के कामो को सभी वी एल इ को करना है। मै आपका ध्यान एक बातो पर केन्द्रित करना चाहता हूँ।
आप अपने पंचायत में अपने कामो को पूरी ईमानदारी से करे ताकि हम वसुधा केंद्र संचालक पर कोई ऊँगली न उठा पाए।
आपका अपना
आर के साही
सरकारी सेवा जन सेवा का माध्यम है। धर्म-ईमान की तरह इसे भी बेदाग रखे।